Indian Railway एक तारीख से नए नियम के साथ यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे रिजर्वेशन में नए बदलाव।

रेलवे टिकट रिजर्वेशन सिस्टम में बड़ा बदलाव किया गया है। अब पांच गुना तेज होगी टिकट की बुकिंग। रेल रिजर्वेशन से जुड़ी यह बड़ी खबर है। 1 जुलाई 2025 से नए नियम इसमें लागू होंगे। अब तक चार घंटे पहले तैयार होता था रिजर्वेशन का चार्ट, लेकिन अब आठ घंटे पहले ही तैयार कर लिया जाएगा रिजर्वेशन चार्ट। सबसे बड़ी बात यह है कि खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन तमाम चीजों को लेकर उनके पास में शिकायतें आई थीं। मसलन बहुत सारे जो रिजर्वेशन होता है, जिसमें वेटिंग जिनका रह जाता है, उनको लास्ट टाइम में प्लानिंग करने में बहुत सारी दिक्कतें होती हैं। क्योंकि चार घंटे पहले अभी चार्ट तैयार होता है और अगर उनका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो उसके लिए दूसरा ऑप्शन नहीं बचता है। अगर वो दूसरा टिकट करवाना चाहता है या बस से जाना चाहता है या दूसरा साधन लेना चाहता है तो उसके लिए बहुत मुश्किल होती है। लेकिन अब ये नया बदलाव हुआ है कि आठ घंटे पहले चार्ट लग जाएगा और अगर 02:00 बजे सुबह के 02:00 बजे पहले अगर कोई ट्रेन है तो रात के 09:00 बजे ही चार्ज लग जाएगा तो ये बदलाव हुआ है। उसके अलावा पीआरएस (PRC) सिस्टम में भी बदलाव ह...